Terabox क्या है? कैसे इसका इस्तेमाल करे 2023

terabox क्या है: नमस्कार दोस्तों आप सबका स्वागत है हमारे ब्लॉग के अन्दर और हमारे आज के यह नई पोस्ट के अन्दर.अगर आप भी telegram से कोई भी movies download या कोई web series download करते है,

तब आपको वहां पर डाउनलोड करने के लिए या फिर वो विडियो को देखने के लिए एक लिंक मिलता है,terabox का.लेकिन क्या आपको पता है की क्या है आखिर यह terabox? कैसे इसका इस्तेमाल करते है?

अगर आपको नही पता है,तो फिर आप हमारे आज के यह लेख को बिलकुल आखरी तक जरुर से पढ़िये,क्यूंकि आज के इस लेख के माध्यम से में आपको पूरी जानकारी देने वाला हो की क्या है यह terabox,और कैसे आखिर इसका इस्तेमाल किया जाता है.

terabox kya hai

Terabox क्या है? हिंदी में जाने

Terabox जो की एक Cloud Storage कंपनी है.अक्सर हमे कोई चीज को कही पर save करके रखना होता है जिसे हम कही से भी access करना होता है.जैसे की अगर आपका कोई फाइल है जो आपके कंप्यूटर पर है.

लेकिन जब आप कही बहार जाओगे तब आपको वो चीज को देखना होता है,लेकिन आपके पास उसका access न होने की वजह से आप उसे नही देख पते है.और इसी काम को और ज्यादा आसान करने के लिए terabox जैसे Cloud Storage Companies काम में आते है.

terabox के अन्दर आपको स्टोरेज मिल जायेगा जिसका इस्तेमाल आप लोग अपने कोई भी फाइल वगेरा रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते है.आपको सिर्फ अपने gmail id से login करना है और आप इसे कही से भी access कर सकते है.

Terabox का इस्तेमाल किस तरह से करे?

Terabox का इस्तेमाल करने के लिए आप उनके वेबसाइट या फिर उनके Mobile app को install कर सकते है,उसके बाद इसके अन्दर आपको अपने gmail से अकाउंट बनाना पड़ेगा.

फिर आपके सामने कुछ अलग अलग स्टोरेज के ऊपर plan दिखेगा.आपको जितना स्टोरेज चाहिए उसके हिसाब से पेमेंट करके आप ले सकते है.फिर आप आसानी से terabox के अन्दर अपना कोई भी फाइल को या फिर कुछ भी save करके रख सकते है.

और इसे आप दुनिया के कही से भी access कर सकते है.और अगर आपको वही फाइल किसी दुसरे को शेयर करना है,तो फिर आप उसके लिंक को भी शेयर कर सकते है जिससे वह ब्यक्ति भी इसको आसानी से अपने device से देख पायेगा.

Read Also: GB WhatsApp v17.20 Download or Update Free 100% Real

Terabox के अन्दर अपना अकाउंट कैसे बनाये?

Terabox के अन्दर अपना Account बनाने के लिए मेरे निचे बताये गाये Steps को ध्यान से Follow करे:

  • सबसे पहले आपको terabox के वेबसाइट पर जाना है,या फिर PlayStore और AppStore से terabox app को install करिए.
  • फिर इसे Open करिए,उसके बाद आप से यह कुछ Permission पूछेगा सभी को “Allow” करना है आपको.
  • फिर आपको बोलेगा Login करने के लिए,आप gmail के ऊपर क्लिक करके आपके gmail से Sign up हो जायेगा फिर इसमें आप login हो जायेंगे.
  • फिर इसके अन्दर आपको Monthly और Yearly कुछ Plans दिखेगा,जिसे आपको लेना है वो आप ले सकते है.
  • safeऔर इसके अन्दर आपको free में 100GB का भी Storage मिल जायेगा जिसका आप इस्तेमाल कर सकते है.

FAQs

taerabox Is safe?

अभी के समय पर पूरी तरीके Confirm नही बता सकते है इसके ऊपर,लेकिन इसमें आप अपना कोई भी Personal Information न रखिये तो ही बहेतर है.

Is TeraBox a Chinese company?

terabox जो की पहले Dubox के नाम से जाना जाता था,और इसको एक Chiness Company दुआरा चलाया जाता है.

Why is TeraBox free?

लाइफटाइम फ्री क्लाउड स्टोरेज के 1TB के पीछे का राज
इस तरह की मुफ्त सेवा के पीछे क्या रहस्य है, इस पर वापस आते हुए टेराबॉक्स अपने ग्राहक के उपयोगकर्ता डेटा को “उपयोगकर्ता सामग्री” के रूप में मानता है।

Is TeraBox better than Google Drive?

यदि आप महत्वपूर्ण फ़ाइलों को बाद में एक्सेस करने के लिए सहेजना चाहते हैं, तो Google ड्राइव वह है जिसकी आपको आवश्यकता है। यह सुरक्षित और सुरक्षित है और इसमें शक्तिशाली खोज सुविधाएं हैं। यदि आप ऐसी बड़ी फ़ाइलों को अपलोड करने के लिए एक ड्राइव चाहते हैं जो इंटरनेट पर आसानी से पाई जा सकती हैं, तो TeraBox का उपयोग करें।

What are the advantages of TeraBox?

यह स्मार्टफोन, टैबलेट या कंप्यूटर जैसे कई उपकरणों से फाइल अपलोड करने के लिए एक सुरक्षित स्थान प्रदान करता है। बैकअप व्यवसायों को फ़ाइलों को सुरक्षित रूप से बैकअप करने में सक्षम बनाता है, जैसे कि वीडियो, फ़ोटो और दस्तावेज़, उन्हें खोने की चिंता किए बिना। इसके अलावा, टीमें फाइलों और दस्तावेजों को प्रबंधित करने के लिए आसानी से फोल्डर बना सकती हैं।

Can I use TeraBox on PC?

हां, आप टेराबॉक्स पर अपलोड की गई सभी सामग्री को किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं, चाहे वह एंड्रॉइड, पीसी या आईओएस हो। ऐसा करने के लिए, आपको उन प्लेटफॉर्म्स पर अपने खाते का उपयोग करना होगा, लेकिन बस इतना ही।

Conclusion:

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको जानकारी दिया है Terabox क्या है? terabox का इस्तेमाल किस तरह से करना है, और terabox से जुडी कुछ ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्नों का भी उत्तर दे दिया हो.

अगर आपको हमारे पोस्ट के माध्यम से कुछ नेया जानने को मिला है तो फिर आप इसे जरुर आपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दे,ताकि उनको भी इसके बारे में पता चले.अगर अगर आपको इस पोस्ट से जुडी कोई भी सवाल या सुझाब है तो आप मुझे कमेंट के जरिये बता सकते है.

मुलाकात होगी आप से किसी एक और नई पोस्ट के साथ!

2 thoughts on “Terabox क्या है? कैसे इसका इस्तेमाल करे 2023”

Leave a Comment

Top