WhatsApp Status को कैसे Download करे? हिंदी में जाने 2022

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सबको हमारे ब्लॉग Dpbossreal के अन्दर,दोस्तों WhatsApp तो आज के समय में हर कोई ही इस्तेमाल करता है.WhatsApp के अन्दर हमलोग किसी के साथ बड़े आसानी से चैट,कॉल,विडियो कॉल, कर सकते है, अपने पसंदीदा कोई भी फोटो या विडियो को status/story में लगा सकते है.

लेकिन अक्सर देखा जाता है की हम में से अपने ही कोई दोस्त या रिश्तेदार कुछ ऐसा फोटो या विडियो को अपने status के अन्दर लगाते है जिसे हम download करना चाहते है, लेकिन हमे WhatsApp के अन्दर कोई भी ऐसा फैसिलिटी नही मिलता है जिससे हम स्टेटस को download कर सकते है.

whatsapp status ko download kaise kare
whatsapp status ko download kaise kare

या फिर हमे वह ब्यक्ति को मेसेज करके बोलना पड़ता है की वो हमें यह फोटो/विडियो को भेजे, नही तो हम उसका Screenshort ले लेते है.

लेकिन दोस्तों आज के इस पोस्ट के अन्दर हम आपके साथ कुछ ऐसे जानकारी शेयर करेंगे जिसके मदद से आप लोग बड़े ही आसानी से किसी के भी status को अपने फ़ोन के अन्दर save कर सकते हो,और उस ब्यक्ति को इस बारे में बिलकुल भी पता नही चलेगा की आपने उनका status को download करा है.

किसी के भी WhatsApp status कैसे save करे?

वैसे तो दोस्तों WhatsApp के Terms & Condition के अन्दर किसी के भी किसी चीज को बिना कोई Permission के Download/save करना बिलकुल गलत उर Illegal माना जाता है. इसीलिए आप कोई भी ऐसा कम करने से पहले जरुर यह सब बातों का ध्यान अबशय रखे.

WhatsApp Status Download करने के तरीके:

अगर आपको किसी के WhatsApp status देख कर पसंद आया है और आप भी उसे download/save करके अपने status पे लगाना चाहते है, लेकिन आपको यह पता नही है की किस तरह से आप status को download कर सकते है, तो फिर मेने आपको निचे कुछ तरीके बताया है जिनका आप इस्तेमाल करके बड़े ही आसानी से किसी का भी status को अपने फ़ोन के अन्दर save कर सकते है.

#पहला तरीका : अगर कोई हमे WhatsApp पर चैट में या फिर कोई भी ग्रुप में अगर कुछ भी फोटो या विडियो भेजते है तो फिर उसे download/save करने के लिए whatsApp हमें यह आप्शन देता है की हम उसे अपने फ़ोन के अन्दर save करके रख सकते है.

लेकिन वही अगर कोई फोटो या विडियो को अपने status/story पे लगाते है तो उसे अपने फ़ोन के अन्दर save करने के लिए whatsapp हमे कोई भी ऐसा option नही देता है.क्यूंकि यह सिर्फ 24 घंटे के लिए रहता है और उसके बाद खुद बा खुद डिलीट हो जाता है,यह तो आप सभी को पता ही है.

लेकिन वही अगर हमें वो status को अपने फ़ोन के अन्दर download करना है तो फिर इसके लिए आपको सबसे पहले Google Playstore से WA STATUS DOWNLOADER को download करना है,या फिर आप CLICK HERE के ऊपर क्लिक करके इसे आप Download कर सकते है.

उसके बाद आपको इसे open करना है,और आप से जो भी Permission मांगता है सबको “Allow” करना है.

फिर वहां आपके सामने WhatsApp और WhatsApp Buisness देखने को मिलेगा.अगर आप सिर्फ नार्मल WhatsApp का इस्तेमाल करते है तो फिर “WhatsApp” पर क्लिक करे.लेकिन अगर आप WhatsApp Buisness का इस्तेमाल करते है तो फिर इसके ऊपर क्लिक करे.

जैसे ही आप इसके ऊपर क्लिक करेंगे फिर आपके सामने वो सरे Status दिख जायेगा जो अपने देखा(Seen) है,फिर वो status के ऊपर क्लिक करने के बाद आप उसको अपने फ़ोन के अन्दर Save कर सकते है,या फिर किसीको आप सीधा वही से Share कर सकते है.साथ में आप उसको अपने खुद के WhatsApp Status पर भी लगा सकते है.

साथ में आपको वहां पर एक “Saved” लिखा हुआ Option भी देखने को मिलेगा,जिसके ऊपर आप क्लिक करके देख सकते है की आपने कौनसे कौनसे Status को अपने फ़ोन के अन्दर सेव करा है.

#दूसरा तरीका: इसके अलावा एक और तरीका है जो ज्यादर लोग इस्तेमाल करते है, वो है “GB WhatsApp” या “FM WhatsApp” का इस्तेमाल करना.लेकिन में आपको यह सब Third Party Applications बिलकुल भी Preffer नही करता हो,

क्यूंकि यह सब कोई भी Official Company दुआर Manage नही किया जाता है,और इससे आपका Data और Privacy लिक हो सकती है,लेकिन इन सभी Applications के दुआर भी आप आसानी से किसी के भी WhatsApp Status वगेरा download कर सकते हो.

इसके ऊपर हमने एक और पोस्ट के अन्दर बिस्तर से जानकारी दिया है,जिसे आप पढ़ के पूरी जानकारी ले सकते है GB WhatsApp और FM WhatsApp के बारे में.

आज अपने क्या सिखा है?

तो दोस्तों आज के यह लेख के जरिये हमने आपको बताया है की किस तरह से आप कैसे आसानी से किसीका भी WhatsApp Status को कैसे Download कर सकते है.में उम्मीद करता हो की आपको हमारे दिए गाये यह सभी जानकारी आपको जरुर पसंद आया होगा.

अगर आपको हमारे इस पोस्ट से जोड़ी कोई भी सवाल या सुझाब है तो फिर आप मुझे निचे कमेंट के जरिये पुच सकते है.हमे आपका कमेंट देख कर बहुत ख़ुशी मिलता है,आज यह यह लेख के अन्दर इतना ही मिलता हो में आप सभी के साथ किसी एक और नया पोस्ट में.

Leave a Comment

Top